Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Shree School: महेंद्रगढ़ के नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 प्रवेश के लिए तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होता है।

    Hero Image
    पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी।

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: नवोदय विद्यालय समिति, जो कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है, ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

    समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक व पात्र विद्यार्थी इस चयन परीक्षा के लिए निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

    आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर आवेदन भरना होगा।

    गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय देशभर में ग्रामीण प्रतिभाओं को गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं। चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के इस शहर में अगले दो दिन सिर्फ इन वाहनों की रहेगी एंट्री, वजह आई सामने

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें