Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्रगढ़ में बीते दो दिन से लापता शख्स का मिला शव, नोच रहे थे कुत्ते; वारदात से पूरे इलाके में सनसनी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ शहर से लापता लक्ष्मीनारायण का शव नेशनल स्कूल के पास मिला। परिजनों ने 20 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव को कुत्तों ने नोच रखा ...और पढ़ें

    Hero Image
    महेंद्रगढ़ में लापता शव को कुत्तों ने नोचा।

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। शहर से दो दिन से गायब व्यक्ति का शव मिल गया है। उसके शव को कुत्ते नोच रहे थे। इस घटना से हर किसी को हिलाकर रख दिया है। शहर का रहने वाले लक्ष्मीनारायण के लापता होने की रिपोर्ट स्वजन ने 20 अगस्त को थाने में दर्ज करवाई थी। उनका शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने नेशनल स्कूल के पास मिला है। शव को कुत्ते नोच रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेश कुमार पुत्र बिशन दयाल ने बताया कि वह शहर के मौहल्ला निमड़ी नीचे का रहने वाला है। दुकानदारी का कार्य करता है। मृतक लक्ष्मीनारायण गांव सिधनवा का रहने वाला था और महेंद्रगढ़ में रह रहा था। वह रिश्ते में उसके चाचा लगते थे और दिमागी रूप से परेशान होकर 19 अगस्त को घर से निकल गए थे। उनकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

    शव को कुत्तों ने नोंचा था 

    वह दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण कही चला जाता था। हमें पता चला कि उसका चाचा नेशनल स्कूल के पीछा जगह में पड़ा हुआ है। उसके शव को कुत्तों द्वारा नोंचा हुआ था। उनका शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया।