नारनौल में एलपीजी गैस रैकेट का भंडाफोड़, टैंकरों से चुरा रहे थे गैस, 17 भरे और 51 खाली सिलेंडर बरामद
नारनौल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और सीआइए महेंद्रगढ़ की टीम ने अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। इंडेन गैस कंपनी के टैंकर से नांगल चौधरी रोड पर अवैध रूप से सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और 17 भरे हुए तथा 51 खाली सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नारनौल। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और सीआइए महेंद्रगढ़ की टीम ने एलपीजी गैस को अवैध तरीके से अवैध सिलेंडरों में भरकर भंडारण का पर्दाफाश किया है। इंडेन गैस कंपनी के कैंटर से नारनौल में नांगल चौधरी रोड के एकांत एरिया में अवैध रूप से भंडारण स्थल चलाया जा रहा था। इस मामले में टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित सुभाष कालोनी भिवाड़ी अलवर के रहने वाले अर्जुन को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित गैस टैंकर पर बतौर सहायक कार्य करता था, जबकि चालक फरार होने में कामयाब हो गया। मौके से पुलिस ने 17 सिलेंडर भरे हुए तथा 51 खाली सिलेंडर बरामद किए हैं।
विभागीय टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से गैस टैंकर और सिलेंडर बरामद किए हैं। सीआइए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी)महेंद्रगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नांगल चौधरी कोटपुतली रोड पर स्थित रिलांयस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पुराने मुर्गी फार्म पर इंडेन गैस टैंकर में भरी हुई एलपीजी गैस को अवैध तरीके से अवैध सिलेंडरों में भर रहे हैं और काफी अवैध सिलेंडरो का भण्डारण कर रहे हैं।
अगर तुरंत रैड कि जाए तो कुछ व्यक्ति मौके पर पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को सूचना दी। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों टीमें बतलाए हुए स्थान पर पहुंची तो दो व्यक्ति टैंकर से पाईप द्वारा सिलेंडर में गैस भर रहे थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर एक लड़का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
दूसरे लड़के को पुलिस ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अर्जुन वासी सुभाष कालोनी नीलम चौक भिवाडी जिला अलवर बतलाया। जहां पर पास में काफी मात्रा में सिलेंडर रखे हुए थे, एक सिलेंडर काटे पर रखा हुआ था, गैस टैंकर से पाइप लगी हुई थी।
इनको चैक किया तो 17 सिलेंडर भरे हुए मिले व 51 खाली सिलेंडर रखे हुए मिले। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों से पता चला है कि गैस टैंकर का चालक और सहायक अवैध रूप से सिलेंडरों में गैस भरकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सस्ती दरों में बेच देते थे। पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि आरोपित ये सिलेंडर नारनौल के अलावा कहां-कहां पर बेचने का कारोबार करते थे।
पुलिस पीआरओ ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चलेगा कि आरोपित कब से इस तरह का अवैध कारोबार कर रहे थे। कंपनी को कितने दिनों से चपत लगाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ को लेकर हरियाणा सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, नारनौल से भेजी गई राहत सामग्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।