Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-NCR के इस इलाके में खूब गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कई निर्माण भी तोड़े

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:02 PM (IST)

    नारनौल में जिला नगर योजनाकार की टीम ने नारनौल-निजामपुर रोड पर एक अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कई निर्माण ध्वस्त किए गए और सड़क नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया। जिला नगर योजनाकार ने लोगों से बिना अनुमति निर्माण न करने की अपील की है साथ ही अवैध कॉलोनियों में निवेश से पहले जांच करने की सलाह दी है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

    Hero Image
    वक्फ बोर्ड की जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्व्स्त करवाती डीटीपी की टीम। सौ- डीटीपी

    जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम ने बुधवार को नारनौल-निजामपुर रोड पर स्थित पंप हाउस के पास वक्फ बोर्ड की जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर बड़ी कार्रवाई की। करीब पांच एकड़ में फैली इस अवैध कॉलोनी में 30 डीपीसी, 15 चारदीवारियां व 6 अवैध निर्माण ढहा दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कालोनी के अंदर बने सभी सड़क नेटवर्क को भी पूरी तरह उखाड़ दिया गया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार तथा कनिष्ठ अभियंताओं हेमन्त यादव, देवेंद्र कुमार, विकास कुमार व नरेश कुमार की टीम ने पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में पूरी की।

    जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में बिना विभागीय अनुमति कोई भी निर्माण कार्य न करें। यदि कोई कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक प्रयोग में लाना चाहता है तो पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस/अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।

    उन्होंने चेताया कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को सलाह दी कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट या संपत्ति खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।

    इसके लिए नागरिक किसी भी कार्यदिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से संपर्क कर सकते हैं। नगर योजनाकार ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जिले में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों और निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।