Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्रगढ़ पहुंची हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, जनता से कहा- कनीना से मेरा पुराना संबंध है

    हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कनीना में जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कनीना के साथ अपने पुराने संबंधों का उल्लेख किया और विकास कार्यों को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। राव ने सरकार की स्वास्थ्य नीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की बात कही। स्थानीय लोगों ने उन्हें स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

    By Balwan Sharma Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    आरती राव ने सुनीं जनता की समस्याएं।

    संवाद सहयोगी, कनीना (महेंद्रगढ़)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कनीना में दीपक चौधरी के यहां आम जनता और कार्यकर्ताओं से सीधी मुलाकात की। इससे पहले पितामह कान्ह सिंह धर्मशाला में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती सिंह राव मंत्री ने कहा कि कनीना से हमारा 45 साल पुराना रिश्ता है। यहां के लोग हमारे अपने है और जो भी विकास कार्यों पाईप लाइन में है उनको जल्द शुरू करवाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार द्वारा अनेक नीतियां लागू की गई है उनके बारे में आम है

    जन को जागरूक किया जाएगा ताकि आम जनता को उन सुविधाओं का फायदा मिल सके। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उनके अटेली कार्यालय पर मिल कर समस्या बता सकते हैं। इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने आरती सिंह राव को साफा पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर खूब ढोल बजाकर स्वागत किया।

    इस मौके पर दीपक चौधरी पार्षद, नरेंद्र फौजी, नवीन यदुवंशी, मुकेश नंबरदार, मनीष पार्षद ,देशराज, बिजेंद्र पूर्व मुख्याध्यापक, सतीश जांगिड़, कैलाश एडवोकेट, जानी जांगिड़, संजय जांगिड़, संदीप, बिल्लू , ओमप्रकराश लिसानिया आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए आरती सिंह राव को दिया ज्ञापन

    कनीना की संगम कालोनी के तथा आसपास के लोगों ने संगम कालोनी और रेवाड़ी सड़क मार्ग क्रासिंग पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए मंत्री आरती सिंह राव को कनीना में ज्ञापन दिया।

    इससे पहले भी ये लोगों ने जिला उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों को समय-समय पर शिकायत देकर सड़क मार्ग पर अवरोध बनाने की मांग की थी किंतु अभी तक उनकी सुनवाई न होने कारण आखिरकार शनिवार को कनीना में आयी आरती सिंह राव को सतराज यादव ,दिलीप सिंह, अतर सिंह, राजवीर सिंह, हमीर सहित कई लोगों ने मिलकर आरती सिंह राव को ज्ञापन दियाऔर मांग की है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।

    उनका कहना है कि संगम कालोनी को जाने वाली सड़क तथा रेवाड़ी मुख्य मार्ग आपस में क्रास करते हैं, यहां कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।

    ऐसे में स्पीड ब्रेकर बना दिया जाए तो आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा वरना भविष्य में किसी भी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।