Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahendragarh News: अटेली में गैंग से जुड़े युवाओं के बीच झड़प, तीन गाड़ियों में तोड़फोड़

    मंडी अटेली के मुख्य बाजार में दो गुटों के युवाओं में झड़प हो गई। श्रीकृष्णा इंटरप्राइज दुकान के सामने हुई इस घटना में तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई जिससे बाजार में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    By Balwan Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    झगड़े से टूटी गाड़ी को देखते पुलिस कर्मी। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, मंडी अटेली। नगर के मुख्य बाजार में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रीकृष्णा इंटरप्राइज की दुकान के सामने दो गैंग के युवाओं की झड़प हो गई। इस घटना में तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बुलेरो गाड़ी श्रीकृष्णा इंटरप्राइज के सामने आकर रुकी थी। उसके पीछे एक कैंपर गाड़ी भी आकर खड़ी हो गई। बताया गया कि कैंपर ने जानबूझकर बुलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद बुलेरो में सवार युवक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए।

    कुछ ही पलों में कैंपर के पीछे 10 से 12 युवक लोहे की नलकी लेकर पहुंचे और मौके पर खड़ी बुलेरो पर हमला बोल दिया। बाजार में मौजूद लोगों के अनुसार, तोड़फोड़ करने वाले युवक बुलेरो में सवार युवकों का पीछा करते हुए आए थे।

    हमलावर युवकों ने बुलेरो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, दुकान के सामने खड़ी अटेली गांव निवासी पवन कुमार की स्विफ्ट कार व एक अन्य गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस अचानक हुए हमले से आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए और इधर-उधर भागने लगे।

    दुकानदार पवन ने बताया कि बुलेरो व कैंपर दोनों गाड़ियां रेवाड़ी की ओर से आई थीं और तोड़फोड़ के बाद कैंपर गाड़ी मौके से फरार होकर दोबारा रेवाड़ी की दिशा में निकल गई। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई।

    पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तीनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले आई। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुलेरो व कैंपर से संबंधित युवक अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं और दोनों पक्षों में पहले से आपसी रंजिश चल रही है।

    फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावर युवकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटना से बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है।