Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahendragarh News: कलवाड़ी गांव में मंदिर की 24 एकड़ जमीन से कब्जा हटाया, जमीन को पट्टे पर देगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:08 PM (IST)

    मंडी अटेली के कलवाड़ी गांव में प्रशासन ने मंदिर की 24 एकड़ भूमि से कब्जा हटाया। यह कार्रवाई बीडीपीओ नवदीप के नेतृत्व में हुई। भूमि को सरकार पट्टे पर देगी और आय एक अलग कोष में रखी जाएगी क्योंकि कोर्ट में मालिकाना हक का मामला चल रहा है। प्रशासन ने निष्पक्षता बरतने का वादा किया है।

    Hero Image
    कलवाड़ी गांव में मंदिर की 24 एकड़ जमीन से कब्जा हटाया, आय होगी सुरक्षित जमा।

    संवाद सहयोगी, मंडी अटेली। गांव कलवाड़ी में लंबे समय से मंदिर व उसकी 24 एकड़ भूमि पर चल रहे कब्जे को आज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए हटवा दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व बीडीपीओ नवदीप ने किया। उन्होंने बताया कि यह भूमि अब सरकार द्वारा पट्टे पर छोड़ी जाएगी और इससे होने वाली आय को एक अलग कोष में सुरक्षित रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला गांव के मंदिर व उसकी भूमि से जुड़ा है, जिस पर वर्षों से एक महंत का व्यक्तिगत कब्जा बना हुआ था। हालांकि इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और मौजूदा महंत के बीच कोर्ट में मालिकाना हक को लेकर मामला विचाराधीन है।

    भूमि से प्राप्त आय एक विशेष बैंक खाते में रखा जाएगा

    प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आता, तब तक भूमि से प्राप्त होने वाली आय को एक विशेष बैंक खाते में सुरक्षित रखा जाएगा। जिस पक्ष के हक में कोर्ट फैसला सुनाएगा, उसे यह संचित राशि सौंप दी जाएगी। बीडीपीओ नवदीप ने कहा कि प्रशासन पूर्ण निष्पक्षता के साथ मामले को देख रहा है और किसी भी पक्ष को अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

    गांव के सरपंच बाबूलाल और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे

    कार्रवाई के दौरान पटवारी विपिन अग्रवाल, गांव के सरपंच बाबूलाल और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति सार्वजनिक हित से जुड़ी है, इसलिए उसका सदुपयोग और पारदर्शिता बेहद जरूरी है।

    गौरतलब है कि मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में लम्बे समय से विवाद चल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों और ट्रस्ट के सदस्यों ने कई बार प्रशासन से मामले में दखल देने की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें- Child Marriage: गांव को 'बाल विवाह मुक्त' करने के लिए प्रशासन लाया प्रमाण पत्र, बाल विवाह पीड़ितों की करेगा मदद