Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में चला 'अतिक्रमण हटाओ अभियान', ट्रैफिक पुलिस ने काटा ताबड़तोड़ चालान

    नारनौल नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया। नौ दुकानदारों का चालान किया गया और चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को सड़क से 10 फीट दूर सामान रखने की हिदायत दी गई। स्थानीय लोगों ने पूरे बाजार में अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अधिकारियों ने नियमित अभियान चलाने और कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    By Chandra kishor Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रेवाडी रोड नारनौल पर खडी पुलिस विभाग की गाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। नारनौल में नगर परिषद नारनौल विभाग के डीएमसी रणवीर सिंह के आदेशों के बाद कर्मचारियों ने सड़क पर दुकानदाराें के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया। जिसके तहत मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद नारनौल के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दो दिनों में नौ दुकानदारों के चालान कर करीब चार हजार रुपये जुर्माना किया गया है। कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छाेड़ा गया।

    यातायात पुलिस ने भी सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटने का अभियान चलाए हुए है। दुकानदारों को सड़क से 10 फीट दूर सामान रखने तथा दुकान के आगे डस्टबीन रखने की हिदायत दी गई।

    शहर के मुख्य मार्ग महाबीर चौक नारनौल से लेकर रेवाडी रोड नारनौल बस स्टैंड के पास से होते छलक नाले तक दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण के चलते इस मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

    इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा बस स्टैंड के समीप दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण के चलते बसों को बस स्टैंड में प्रवेश करने परेशानी होती है।

    कई बार हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। नगर परिषद नारनौल के अधिकारियाें की तरफ से समय-समय पर मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है। अभियान के दौरान दुकानदारों की तरफ से सड़क से सामान उठा लिया जाता है तथा टीम के जाते ही फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां और दुकानदारों की बढ़ती मनमानी के कारण आए दिन जाम लगता है। कई बार तो एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं। इसलिए अधिकारियाें को पूरे बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना चाहिये।

    बृहस्पतिवार को नगर परिषद की इस कार्रवाई के साथ-साथ यातायात पुलिस ने भी सहयोग दिया। ट्रैफिक एसएचओ अनिल कुमार की अगुआई में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े करीब 20 वाहनों के चालान काटे गए।

    अधिकारियों ने साफ कहा कि शहर में अब अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नप अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है। अब शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा और नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई होगी।

    नगर परिषद की तरफ से समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर में काफी दुकानदारों की ओर से डस्टबीन नहीं रखे गए हैं।

    दुकानदार सड़क पर खुले में कूड़ा डालते हैं। यह किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सड़क पर कूडा डालने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।