Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री के पीए के खिलाफ महेंद्रगढ़ के लोगों ने खोला मोर्चा, ये है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    नारनौल के बेगपुर गांव में मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अटेली का सरपंच मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के पीए पर सरपंच का समर्थन करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वह जमीन ग्राम पंचायत की है।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के पीए के विरुद्ध की नारेबाजी, वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, नारनौल। जिले के गांव बेगपुर में ठाकुर जी महाराज के मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया। बेगपुर गांव के लोगों का आरोप है कि अटेली का सरपंच इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है, जबकि यह जमीन मंदिर की है। इसी को लेकर बेगपुर के ग्रामीण बुधवार को डीसी से मिलने के लिए नारनौल के लघु सचिवालय में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का पीए गोविंद गोस्वामी मिलने पर ग्रामीणों ने उनको घेरकर नारेबाजी कर दी। नारेबाजी और घेराव की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का पीए गोविंद गोस्वामी अटेली के सरपंच का समर्थन कर रहा है और अधिकारियों को भी उसके समर्थन में बोल रहा है।

    जब ग्रामीण लघु सचिवालय में थे, तब पीए गोविंद गोस्वामी वहां पर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसको घेरकर उसके विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। पीए गोविंद गोस्वामी ने वहां से भागने की कोशिश की और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया।

    बेगपुर के ठाकुर महाराज मंदिर के संत रामपाल दास महाराज ने कहा कि सरपंच देवेंद्र मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इस जमीन पर अटेली गांव में करीब सात एकड़ जमीन है। सरपंच ने वहां पर तार-बाड़ भी कर दी है। ग्रामीणों ने कहा कि वे ऐसा नहीं होने देंगे और उन्होंने डीसी से मिलने के लिए लघु सचिवालय में आए थे।

    सरपंच का पक्ष, बोला... आरोप बेबुनियाद

    अटेली के सरपंच देवेंद्र ने कहा कि उन पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। यह जमीन अटेली ग्राम पंचायत की है और वे वहां पर विकास कार्य करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कागजों में भी यह जमीन अटेली पंचायत की ही है।