Mahendragarh News: गोशालाओं को मिला 1 करोड़ 16 लाख का अनुदान, आरती राव के प्रयासों का दिखा असर
मंडी अटेली में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के कार्यालय में हरियाणा गौ सेवा आयोग ने जिले की आठ गोशालाओं को 1 करोड़ 16 लाख से अधिक रुपये की अनुदान राशि दी। बिहाली गोशाला के प्रधान महावीर ने मंत्री आरती राव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गोशालाओं में गोवंश की देखभाल बेहतर होगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा जिले की आठ गोशालाओं को कुल 1 करोड़ 16 लाख एक हजार रुपये की अनुदान राशि के चैक वितरित किए गए। यह कार्यक्रम आरती राव के पीए की देखरेख में संपन्न हुआ।
गो सेवा आयोग की ओर से मिली राशि के तहत बिहाली गोशाला को 18 लाख 79 हजार 650 रुपये, कनीना गोशाला को 23 लाख 31 हजार 900 रुपये, खेड़ी गौशाला को 10 लाख 76 हजार 850 रुपये, भोजावास कनीना गोशाला को 23 लाख 89 हजार 50 रुपये, धनुन्दा गोशाला को 6 लाख 22 हजार 800 रुपये, पथरवा गौशाला को 2 लाख 81 हजार 250 रुपये, माधौगढ़ गोशाला को 7 लाख 96 हजार 500 रुपये तथा बाघोत गोशाला को 6 लाख 38 हजार 100 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों ने इसे क्षेत्र में पशुपालन और गौ संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद, नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, भाजपा युवा नेता एवं जिला पार्षद पति शमशेर सिंह सलीमपुर, दिनेश जेलदार, कृष्ण राजपुरा, सतबीर सरपंच सुजापुर, पार्षद अनिल गुप्ता, जितेन्द्र आर्य, मंडल अध्यक्ष मुकेश गनियार, बाछौद मंडल अध्यक्ष मनजीत यादव, जितेंद्र आर्य, बलबीर बिहाली, महावीर बिहाली, पूर्व चेयरमैन अशोक, इंद्रजीत, बिक्रम सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बिहाली गोशाला के प्रधान महावीर ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री आरती राव के प्रयासों से ही गोशालाओं को यह आर्थिक सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि इस अनुदान राशि से गोशालाओं में गोवंश की देखभाल के लिए चारा-पानी, शेड निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। महावीर ने गौशाला परिवार की ओर से मंत्री आरती राव का आभार जताया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी इस पहल की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।