Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस जिले में टला बड़ा हादसा, स्पीड ब्रेकर पर अचानक गिरा ट्रक का CNG टैंक

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ के सिगड़ी गांव के पास एक ट्रक का सीएनजी टैंक सड़क पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक गौरव ने बताया कि वह सीमेंट लेकर दिल्ली जा रहा था ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिगड़ी बस अड्डे के पास ट्रक में लगा सीएनजी का बड़ा टैंक निकल कर सड़क के बीच गिर गया। जागरण

    संवाद सहयोग, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ के गांव सिगड़ी के पास उस समय एक बड़ा हादसा होता टल गया जब एक ट्रक महेंद्रगढ़-कनीना रोड से होता हुआ सीमेंट छोड़ने दिल्ली जा रहा था।

    इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक गौरव निवासी एटा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह अपने ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरकर दिल्ली उतारने जा रहा था। जब वह महेंद्रगढ़ के सिगड़ी बस अड्डे के पास बने स्पीड ब्रेकर से रात करीब 10 बजे गुजर रहा था कि अचानक ट्रक में लगा सीएनजी टैंक सड़क के बीच आ गिरा और उसमें लगी पाइप भी टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ट्रक में लगे सीएनजी टैंक गिरने के साथ ही तेज आवाज आई और ट्रक कुछ दूर चल कर बंद हो गया, लेकिन रात्रि का समय होने की वजह से सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    बताया गया कि यदि यह हादसा दिन के समय होता, जब इस सड़क मार्ग पर वाहनों का बहुत अधिक आवागमन होता है, उस समय जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहन फिटनेस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि समय और हालात अनुकूल थे, अन्यथा यह घटना बड़े नुकसान में बदल सकती थी।