हरियाणा के इस जिले में टला बड़ा हादसा, स्पीड ब्रेकर पर अचानक गिरा ट्रक का CNG टैंक
महेंद्रगढ़ के सिगड़ी गांव के पास एक ट्रक का सीएनजी टैंक सड़क पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक गौरव ने बताया कि वह सीमेंट लेकर दिल्ली जा रहा था ...और पढ़ें

संवाद सहयोग, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ के गांव सिगड़ी के पास उस समय एक बड़ा हादसा होता टल गया जब एक ट्रक महेंद्रगढ़-कनीना रोड से होता हुआ सीमेंट छोड़ने दिल्ली जा रहा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक गौरव निवासी एटा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह अपने ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरकर दिल्ली उतारने जा रहा था। जब वह महेंद्रगढ़ के सिगड़ी बस अड्डे के पास बने स्पीड ब्रेकर से रात करीब 10 बजे गुजर रहा था कि अचानक ट्रक में लगा सीएनजी टैंक सड़क के बीच आ गिरा और उसमें लगी पाइप भी टूट गई।
हालांकि, ट्रक में लगे सीएनजी टैंक गिरने के साथ ही तेज आवाज आई और ट्रक कुछ दूर चल कर बंद हो गया, लेकिन रात्रि का समय होने की वजह से सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बताया गया कि यदि यह हादसा दिन के समय होता, जब इस सड़क मार्ग पर वाहनों का बहुत अधिक आवागमन होता है, उस समय जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहन फिटनेस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि समय और हालात अनुकूल थे, अन्यथा यह घटना बड़े नुकसान में बदल सकती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।