Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान कृषि अनुदान पाने के लिए 30 सितंबर तक करें फटाफट आवेदन, पर यहां पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी

    महेंद्रगढ़ से खबर है कि किसान सूक्ष्म पोषक तत्वों और एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए 30 सितंबर तक agriharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। कृषि सामग्री पर 50% या 2000 रुपये प्रति एकड़ तक का लाभ मिल सकता है। देसी कपास अनुदान के लिए आवेदन करने वालों का सत्यापन जल्द होगा जिसके बाद 3000 रुपये प्रति एकड़ की राशि मिलेगी।

    By Balwan Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। किसान सुक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए agriharyana.gov.in पोर्टल पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

    उप कृषि निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि सामग्री पर 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि दो हजार रुपये प्रति एकड़ तक का लाभ ले सकता है।

    किसानों को कृषि उत्पाद चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की पैकेज एवं प्रैक्टिस अनुसार किसी भी सरकारी, अर्धसरकारी, कॉ-ऑप्रेटिव अथोराईज्ड डीलर्स से एनपीके व अन्य सुक्ष्म पोषक तत्व, नीम आधारित कीटनाशक, पीले स्टीकी ट्रैप, और अन्य आईपीएम की सिफारिश की हुई सामग्री खरीद सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब के बिल पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि देसी कपास पर अनुदान की अन्तिम तिथि 20 अगस्त थी। जिन किसानों ने देसी कपास पर अनुदान के लिए आवेदन किया था उनका भौतिक सत्यापन कृषि विभाग की टीम द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। सत्यापन के बाद लाभार्थी किसान के पंजीकृत बैंक खाते में 3 हजार रुपए प्रति एकड़ राशि प्राप्त होगी।