'सेहलंग की जनसभा ने बदल दी अहीरवाल की हवा', हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का बड़ा बयान
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बात की और विकास कार्यों की जानकारी दी। मंत्री राव ने कहा कि सेहलंग की जनसभा ने अहीरवाल की राजनीति बदल दी। उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और बताया कि स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक बदलाव हुए हैं।

संवाद सूत्र, मंडी अटेली। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गनियार और बजाड़ में आयोजित धन्यवादी जनसभाओं में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की और क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सेहलंग की जनसभा ने अहीरवाल क्षेत्र की राजनीतिक हवा बदल दी।
उनके पिता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में चौधरी धर्मवीर सिंह सांसद बने। उनके हालिया बयान ने पार्टी समर्थकों और विरोधियों दोनों के बीच चर्चा का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। बता दें कि मंत्री आरती सिंह राव और उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह अपने स्पष्ट और दमदार राजनीतिक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं।
आरती सिंह राव ने कहा कि जब वह अटेली विधानसभा से चुनाव लड़ीं, तो कई लोग उन्हें बड़े घर की बेटी या अंग्रेज़णी कहकर चैलेंज कर रहे थे, लेकिन अटेली की जनता ने उन्हें विधायक चुना और वह अब कैबिनेट मंत्री बनकर अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए सक्रिय हैं।
मंत्री ने अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से कोरियावास मेडिकल कालेज में सीटों की संख्या बढ़ी है और स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक बदलाव देखे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, सरपंच सुनिता देवी, रिटायर्ड माइनिंग ऑफिसर वासुदेव, पूर्व चेयरमैन विकास यादव, पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद्र, दीपक, प्रदीप अडिया, जेपी कोटिया, पूर्व चेयरमैन अशोक, राधेश्याम ढ़ाणा, रविंद्र बजाड़, जितेंद्र डीपीई, सतबीर सुजापुर, लीलाराम सरपंच, रविंद्र मंजीत यादव, सतीश असिस्टेंट कमांडेंट, जयसिंह सरपंच, जोगेंद्र सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।