Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में पुलिस ने चलाया ये ऑपरेशन, 32 को किया गिरफ्तार

    महेंद्रगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-20 के तहत 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें 7 भगोड़े शामिल हैं। पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। अभियान में अवैध शराब और गांजा भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

    By Balwan Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    सर्च अभियान के तहत 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,नारनौल (महेंद्रगढ़)। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने आपरेशन आक्रमण-20 के तहत चलाए गए सर्च अभियान में 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात पीओ(भगौड़े) भी शामिल हैं।

    महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिलेभर में अनैतिक गतिविधियों को रोकने के संबंध में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस के द्वारा लेन ड्राइविंग के नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों के चालान किए गए और अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले 111 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया। जिसमें पुलिस जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भिन्न–भिन्न जगहों पर रेड कर अलग-अलग मामलों में आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

    इस सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की 27 टीमों का गठन किया गया, जिनमें करीब 111 पुलिस कर्मी शामिल हुए। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान जिला पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 5 मामले दर्ज किए और 140 बोतल अवैध शराब बरामद की, वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज किए और 398 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सात पीओ को पकड़ा गया।

    विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

    उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।