Haryana के इस जिले में वाहनों पर ताबड़तोड़ एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान
नारनौल में डीएसपी सुरेश कुमार की अगुवाई में महेंद्रगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 300 वाहन चालकों की जांच की गई जिनमें से 21 नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए। पुलिस ने उन सभी 21 वाहन चालकों का चालान किया। नशे में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए जिले भर में नाके लगाए गए थे।

जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में रविवार रात को चलाए गए ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 21 वाहन चालकों के चालान काटे गए। यह कार्रवाई डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना था। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 300 वाहन चालकों को चेक किया, इनमें से नशे का सेवन करके चलने वाले 21 वाहन चालकों के अभियान के तहत चालान किए गए।
इसके लिए पुलिस द्वारा जिलेभर में जगह-जगह पर नाके लगाए गए और वाहन चालकों को रुकवाकर चेक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।