'हमारा गांव नशा मुक्त है', हरियाणा का यह विलेज हुआ ड्रग फ्री
महेंद्रगढ़ की पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने जिले को नशा मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की है। वे गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं और उन्हें नशे के खतरों के बारे में जागरूक कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में नारनौल के गांव हाजीपुर का दौरा किया जिसे नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की।
जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ जिले को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ गांव-गांव जाकर लोगों के साथ संवाद कर रही हैं और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रही हैं।
इसी मुहिम के तहत बुधवार शाम को एसपी पूजा वशिष्ठ नारनौल के गांव हाजीपुर में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांव के मौजिज व्यक्तियों ने स्वागत किया। गांव हाजीपुर को ‘नशा मुक्त गांव’ घोषित किया गया है। गांव हाजीपुर में ‘हमारा गांव नशा मुक्त है’ का बोर्ड लगाया गया है। इसका पुलिस अधीक्षक के द्वारा उद्घाटन किया गया।
देश, प्रदेश और जिले को नशा मुक्त बनाना है-पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने सरपंच से गांव में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों, नौजवान युवकों व महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और जिले को नशा मुक्त बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
एसपी, पूजा वशिष्ठ।
लोगों से मुलाकात कर गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनका त्वरित समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के इस प्रकार संवाद से पुलिस पब्लिक का समन्वय बढ़ेगा।
‘हमारा गांव नशामुक्त है’-गांव के बाहर लगा बोर्ड
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ बातचीत की और कहा कि पढ़–लिख कर बड़े अधिकारी बनें, अपने गांव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल क्षेत्र के गांव हाजीपुर की ग्राम पंचायत ने अपने गांव को न केवल नशामुक्त किया बल्कि अपने गांव में इस बारे में बोर्ड लगाकर भी घोषित किया कि ‘हमारा गांव नशामुक्त है’।
उन्होंने कहा कि नशे की लत से ग्रस्त लोगों की पहचान कर नागरिक अस्पताल से उनका उपचार करवाया जा रहा है। यदि आपका कोई स्वजन, परिचित नशे की लत का शिकार है, तो बेझिझक होकर बताएं, ताकि उसका नशा छुड़वाकर समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके।
एसपी ने लोगों को पौष्टिक आहार लेने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने तथा अच्छी नींद लेने के साथ साथ योग, प्राणायाम व मेडिटेशन करने की सलाह दी, जिससे शरीर स्वस्थ रह सके। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी दैनिक गतिविधियों की निगरानी करने को भी कहा।
नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई
नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए सभी मिलकर कदम उठाएंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले के 80 गांव चिन्हित कर उनमें ग्राम प्रहरी को नियुक्त किया गया है। ये ग्राम प्रहरी नशा करने वाले लोगों की पहचान कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, ताकि उनका इलाज कराया जा सके और नशा छुड़वाया जा सके।
इसके साथ ही गांव के युवाओं को खेल गतिविधियों से खेलों के साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि गांव को नशा मुक्त रखने की आप सभी की जिम्मेदारी है। सरपंच ने कहा कि पुलिस विभाग की यह एक अच्छी मुहिम है। वह अपने गांव को नशा मुक्त गांव रखने में पूरा सहयोग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।