Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आइडिया बदल सकता है आपका जीवन, सरकार पैसा से कर देगी मालामाल; राष्ट्रीय पुरस्कार समेत विदेश जाने का मौका

    विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र 15 जून से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को 10000 रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। विद्यार्थी नए और रचनात्मक विचार भेज सकते हैं और विद्यालयों को छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्पायर अवार्ड के लिए मांगे आवेदन, चयनित विद्यार्थी को मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपये। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

    इस बार कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित आइडिया 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन दे सकेंगे। इस बार विभाग ने कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से भी आइडिया मांगे हैं।

    जबकि पहले कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते थे। कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12वीं के मेधावी विद्यार्थी, जिनके आइडिया चयनित होते हैं, उनको 10 हजार रुपये की अवार्ड राशि प्रदान की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आइडिया बदल सकता है जिंदगी

    देश की उन्नति में योगदान के लिए एक अच्छा आइडिया बच्चे की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है न केवल उसका देश में नाम होगा बल्कि आजीवन कमाई भी होगी। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    जिला विज्ञान विशेषज्ञ (डीएसएस) रविंद्र कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना में विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक विचार भेज सकते हैं। इसके लिए इस बार से कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को मौका दिया जा रहा है।

    सभी निजी और सरकारी विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को अपने अपने आइडिया लिखने के लिए दे और उनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों के नामांकन किसी भी मान्यता प्राप्त भाषा में संबंधित विद्यालय मुखिया द्वारा इंस्पायर अवार्ड कि वेबसाइट पर स्कूल लॉग इन में जाकर करवाए।

    पहले 1 लाख विचारों का चयन होगा। जिन्हें मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपए उनके खाते में दिए जाएंगे। इसके बाद राज्यस्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता से 10 हजार में से 1 हजार नवप्रर्वतन का चयन होगा।

    शीर्ष 60 विचारों / नवाचारों का प्रदर्शन राष्ट्रपति भवन में किया जायेगा और राष्ट्रपति द्वारा उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी एवं शिक्षक को जापान की यात्रा का अवसर भी मिलेगा।

    इसमें आइडिया का चयन होने पर यदि उसे पेटेंट करा दिया जाता है तो उस पर जब तक कार्य होगा, तब तक उसकी कमाई का कुछ हिस्सा भी विद्यार्थी को मिलेगा।

    विद्यालय मुखिया करेंगे अपने विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित

    सभी निजी और सरकारी विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 12 के सभी विद्यार्थियों को अपने अपने आइडिया लिखने के लिए देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालय में आइडिया कंपटीशन करवाया जाए।

    विद्यार्थियों को एक समूह में इकट्ठा किया जा सकता है और उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों से जुड़ी समस्याओं के बारे में विचार करने को कहे , विद्यार्थियों को समस्या के समाधान के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करें।

    आइडियाज कोई भी हो सकता है जैसे कि एक मशीन या एक गैजेट का विचार, जो उपलब्ध नहीं है, किसी भी मौजूदा / उपलब्ध मशीन या गैजेट में सुधार का विचार ताकि यह बहुआयामी और कुशल हो जाए या फिर कोई भी विचार या एक नवाचार जो एक स्थानीय तकनीकी समस्या को हल कर सकता है जिसे एक विद्यार्थी अपने आस-पास हर रोज देख सकता है।

    छात्र अपने विचार कागज पर लिख कर प्राचार्य के कार्यालय के सामने रखे आइडिया बाक्स में डालेंगे। विद्यालय मुखिया सभी विद्यार्थियों के आइडियाज लेकर उनमें से जो पांच सर्वश्रेष्ठ आइडियाज हो उनका नामांकन इंस्पायर अवार्ड कि वेबसाइट पर स्कूल लाग इन में जाकर करवाए ।