हरियाणा रोडवेज की नई पहल, अब बसों की ट्रैकिंग होगी और टिकट मिलेंगे ऑनलाइन
हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों के लिए बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में यह सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए हरियाणा रोडवेज ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप से यात्री बस की लोकेशन जान सकेंगे और टिकट बुक कर सकेंगे। जल्द ही यह सुविधा सभी बसों में उपलब्ध होगी।
विपिन कुमार, नारनौल। हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। शुरुआत में नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में भी यह सुविधा लागू कर दी गई है।
इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, झुंझुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली वातानुकूलित बसें शामिल हैं। यात्री अब बस की लोकेशन आसानी से पा सकेंगे। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से हरियाणा रोडवेज का एचआर ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर बस नंबर डालकर यात्री यह जान सकेंगे कि बस इस समय कहां है।
इसके अलावा, ऐप से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट बुक किए जा सकेंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में यह सुविधा केवल वोल्वो और वातानुकूलित बसों में ही दी गई है।
आने वाले समय में इस ऐप से साधारण रोडवेज बसों की ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग भी संभव हो सकेगी। इस डिजिटल पहल से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी।
जल्द ही सभी बस टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे
फिलहाल, लंबी दूरी की वोल्वो और एचवी-एसी बसों के लिए ऐप के ज़रिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मुख्यालय स्तर पर इस पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है और कुछ ही महीनों में सभी रोडवेज बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। ऐप को और अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी भी काम चल रहा है।
यह सुविधा फिलहाल नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में उपलब्ध है। ये बसें नारनौल से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर और झुंझुनू जैसे रूटों पर चलाई जा रही हैं। सामान्य बसों में अभी यह सुविधा विकसित नहीं की गई है। ऐप को और अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए विभाग की ओर से अभी भी काम चल रहा है। जल्द ही सभी रोडवेज बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
- ब्रह्मप्रकाश यादव, मुख्य निरीक्षक, नारनौल डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।