Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 'पुलिस अंकल मेरी मम्मी मुझे ठंडे पानी से नहला रही है, आकर गिरफ्तार कर लो', डायल 112 पर आई मासूम फरियाद

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    ऐसी बहुत सी घटनाएं हो रही हैं जिनसे पुलिस की डायल 112 सेवा आए दिन रूबरू हो रही हैं। हालांकि यह सेवा घायलों को अस्पताल में पहुंचाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कारगर साबित हो रही है। त्वरित कार्रवाई करने के लिए डायल 112 सेवा में इनोवा गाड़ियां दी हुई हैं जिनकी न केवल गति तेज है बल्कि अपराधियों की गाड़ियों से मुकाबला करने में भी मजबूत हैं।

    Hero Image
    डायल 112 पर एक साल में आई 28 हजार से अधिक शिकायतें

    बलवान शर्मा, नारनौल। पुलिस अंकल मेरी मम्मी मुझे ठंडे पानी से नहला रही है। आप उन्हें आकर गिरफ्तार कर लो। डायल 112 पर इन दिनों इस तरह की अजीबोगरीब शिकायतें न केवल पुलिस जवानों को हंसने को मजबूर कर रही हैं, बल्कि बहुत सी शिकायतें तो उनकी दोहरी परीक्षा भी लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोग झूठी शिकायत कर देते हैं तो कोई शिकायत करने के बाद पड़ोसी से बुरा नहीं बनना चाहते और इस वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है। बहुत सी महिलाओं को उनके पति शराब पीकर मारपीट करते हैं तो वे डायल 112 पर फोन तो कर देती हैं पर जब पुलिस कार्रवाई करती है तो वहीं महिला अपने पति को गिरफ्तार करने से रोकने के लिए दरवाजे पर दोनों हाथ लगाकर खड़ी हो जाती हैं।

    समाज में बहुत सी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनसे पुलिस की डायल 112 सेवा आए दिन रूबरू हो रही हैं। हालांकि यह सेवा घायलों को अस्पताल में पहुंचाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कारगर साबित हो रही है। त्वरित कार्रवाई करने के लिए डायल 112 सेवा में इनोवा गाड़ियां दी हुई हैं, जिनकी न केवल गति तेज है, बल्कि अपराधियों की गाड़ियों से मुकाबला करने में भी मजबूत हैं।

    महेंद्रगढ़ जिले की बात करें तो यहां पर 16 गाड़ियां उपलब्ध करवाई हुई हैं। ये गाड़ियां अपने-अपने एरिया में तैनात रहती हैं और जैसे ही डायल 112 पर कोई शिकायत पहुंचती है तो संबंधित एरिया की गाड़ी के इंचार्ज को सूचना मिल जाती है। सूचना मिलते ही तुरंत ये गाड़ी बताए हुए घटनास्थल पर कुछ मिनटों में ही पहुंच जाती है। जिले में अभी तक 28 हजार 16 शिकायतें डायल 112 पर इस साल आ चुकी हैं।

    हर महीने औसतन 2335 शिकायतें इस नंबर पर आ रही हैं

    हर महीने औसतन 2335 शिकायतें इस नंबर पर आ रही हैं। यदि इन गाड़ियों के लिहाज से औसत निकाला जाए तो हरेक गाड़ी ने इस साल अभी तक 1751 शिकायतों पर पहुंच बनाई है। ये गाड़ियां हर माह करीब 145 शिकायतों पर पहुंच बना रही हैं और प्राथमिक तौर पर फरियादी को राहत देने का कार्य कर रही हैं। हालांकि यह बात अलग है कि हर शिकायत के बाद ही एफआइआर दर्ज होती है और इसके बाद कार्रवाई में समय लग जाता है।

    जनवरी 2120

    फरवरी 2130

    मार्च 2346

    अप्रैल 2584

    मई 2753

    जून 2673

    जुलाई 2679

    अगस्त 2879

    सितंबर 3151

    अक्टूबर 3182

    नवंबर 2982

    दिसंबर अब तक 1719

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल में गूगल नहीं दिखा रहा 'लाइव ट्रैफिक', युद्धविराम को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग?