Haryana News: हरियाणा के इन गांवों के लोगों को मिलेगा साफ पीने का पानी, सांसद ने किया ये काम
महेंद्रगढ़ और सतनाली खंड के चार गांवों में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग को बोरवेल बनवाने के निर्देश दिए हैं। गागड़वास गडानिया डिगरोता और नावां गांवों के लोगों ने पानी की किल्लत की शिकायत की थी जिसके बाद सांसद ने यह कदम उठाया। इससे ग्रामीणों को जल्द ही राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ व सतनाली खंड के चार गांवों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सांसद धर्मबीर ¨सह ने जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बोरवेल बनवाने को कहा है।
इन गांवों के लोगों के समस्या का होगा निवारण
विकास एवं निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि गांव गागड़वास, गडानिया, डिगरोता व ग्राम पंचायत नावां ने सांसद धर्मबीर ¨सह को संबोधित मांग पत्र में आग्रह किया था कि उनके गांवों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में बोरवेल बनवाए जाएं।
नहरी पानी आधारित पेयजल योजना का पानी सभी जगह नहीं पहुंचता या कई बार बड़े हैड पर पानी कम होने की स्थिति में भी गांव में पेयजल की समस्या हो जाती है।
इस पर सांसद धर्मबीर ¨सह ने जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ को पत्र लिखकर पंचायत की मांग के अनुसार इन सभी गांवों में बोरवेल बनवाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: इस जिले में बन रहा हरियाणा का सबसे बड़ा AIIMS, NCR समेत इन राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।