बिमला हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को उम्रकैद की सजा
गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर जीवन की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने पपला को उसी के गांव खैरोली निवासी बिमला की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।

नारनाैल, जागरण संवाददाता। हरियाणा और राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर जीवन की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने पपला को उसी के गांव खैरोली निवासी बिमला की हत्या के मामले में उमरकैद की सजा सुनाई है। उसे सोमवार को दोषी करार दिया गया था। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने पपला को फांसी देने की सजा की मांग की थी। लेकिन न्यायाधीश ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
ये है मामला
खैराेली निवासी बिमला के बेटे संदीप फौजी की हत्या विक्रम उर्फ पपला तथा उसके साथियों ने सन 2014 में कर दी थी। संदीप की हत्या के मामले में उसकी मां बिमला मुख्य गवाह थी। 21 अगस्त 2015 को बिमला अपने घर में रात के समय सोई हुई थीं। विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने उस पर हमलाकर दिया। बिमला की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान बिमला के शव से 23 गोलियां निकली थी। पपला गुर्जर ने बिमला को संदीप हत्याकांड में राजीनामा नहीं करने से नाराज था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।