नारनौल कोर्ट परिसर में तारीख पर पहुंचे युवक पर चाकू और पेचकस से हमला, घात लगाकर बैठे थे हमलावर
नारनौल के कोर्ट परिसर में एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वकीलों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवकों ने सोनू पर चाकू पेचकस से हमला किया बताया जा रहा है। इसके बाद सोनू गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर गया।

जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में कोर्ट परिसर में गुरुवार को तारीख पर आए एक युवक पर अज्ञात युवकों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया।
हमला करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद वकीलों में रोष बना हुआ है।
कोर्ट परिसर में घात लगाए बैठे थे हमलावर
गांव सुरानी निवासी सोनू नामक युवक नारनौल कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जैसे ही वह वकीलों के लिए बनाए गए चैंबर से कोर्ट की ओर जाने लगा, तो कोर्ट परिसर के अंदर घात लगाए हमलावरों ने सोनू पर हमला कर दिया।
युवकों ने सोनू पर चाकू पेचकस से हमला किया बताया जा रहा है। इसके बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वहीं पर गिर गया।
हमले के बाद युवक वहां से फरार हो गए। वकीलों ने सोनू को एंबुलेंस के द्वारा एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से सोनू की गंभीर हालात को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया।
पहले भी कई बार हुए हमले
नारनौल कोर्ट परिसर में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। एक बार तो यहां पर दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई थी वहीं एक बार यहां पर एक वकील के साथ ही हाथापाई हो गई थी।
वकीलों ने कोर्ट परिसर में होने वाली घटना पर रोष जताया है। इस घटना के बाद वकीलों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना था कि कोर्ट में किसी की भी कोई सुरक्षा नहीं है। यहां पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
परिसर की सुरक्षा सवालों के घेरे में
नारनौल न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए तीन द्वार हैं। इनमें से दो पर तो पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। रैवेन्यू बिल्डिंग की ओर से आने वाला रास्ता अधिवक्ताओं के चैंबर में आता है। हमलावरों ने पहले ही सुरक्षा की कमजोरी का अंदाजा लगाया हुआ था। इस रास्ते से हमलावर भागने में कामयाब हो गए।
अभी हमलावरों अभी गिरफ्त में नहीं आए हैं। आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे। न्यायालय परिसर की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। -पूजा वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।