Mahendragarh Crime: इस हालत में मिली एक व्यक्ति की लाश, इलाके में फैली सनसनी
नारनौल के पुल बाजार के पास एक नाले में एक शव मिला जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई। वह नशे का आदी था और छह महीने से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में पुल बाजार नारनौल नाले के पास एक शव पड़ा मिला। आस-पडाेस के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। आस-पड़ोस के दुकानदारों व निवासियों से शव की पहचान करवाई। मृतक की पहचान मोहल्ला दशमेश नगर वासी मुकेश पुत्र बुधराम के उम्र 43 के रूप में हुई।
मृतक के चाचा साहिल ने पुलिस को बताया कि वह शादी सुदा है। उसका एक लड़का व एक लड़की है। मृतक नशे का आदी है। वह छह महिनों से घर पर नहीं आ रहा था। उसकी तलाश कई जगह भी की गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नारनौल के पोस्टमार्टम ग्रह में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार काे सौंप दिया। स्वजन की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।