Haryana News: अटेली नगरपालिका की पहली बैठक स्थगित, एफसीसी कमेटी गठन को लेकर गुटबाजी तेज
अटेली नगरपालिका की पहली बैठक जो वित्त नियंत्रण समिति (एफसीसी) के सदस्यों के चुनाव के लिए 19 मई को होनी थी स्थगित हो गई। पार्षदों में सहमति न होने और र ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, मंडी अटेली। अटेली नगर पालिका की बहुप्रतिक्षित पहली बैठक, जो 19 मई सोमवार को नये भवन में आयोजित होनी थी, ऐन मौके पर स्थगित कर दी गई।
यह बैठक वित्त नियंत्रण समिति (एफसीसी) के दो सदस्यों के चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। परंतु गुटबाजी और पार्षदों के बीच समर्थन के अभाव में यह बैठक नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि बैठक स्थगन के पीछे तकनीकी कारणों के साथ-साथ राजनीतिक खींचतान भी प्रमुख कारण रही।
नगरपालिका सचिव अनिल कुमार की छुट्टी की तबीयत खराब होने की बात कही गई, लेकिन परिषद के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि एक पक्ष को बहुमत न मिलने के चलते बैठक को टाल दिया गया।
एफसीसी कमेटी कुल छह सदस्यों की होती है, जिसमें सचिव, म्युनिसिपल इंजीनियर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष स्वचालित सदस्य होते हैं, जबकि दो अन्य सदस्य पार्षदों में से चुने जाते हैं। इन दो सीटों को लेकर दो गुटों के बीच खींचतान जारी है।
हर गुट चाहता है कि उसके पक्ष का प्रतिनिधि समिति में शामिल हो, ताकि नगर में होने वाले विकास कार्यों में उसकी भूमिका मजबूत बनी रहे। एफसीसी को इसलिए विशेष महत्व दिया जा रहा है क्योंकि नगर के विकास कार्यों की स्वीकृति इसी समिति से होती है।
समिति में किसी भी प्रस्ताव को पास कराने के लिए कम से कम चार की सहमति जरूरी होती है। ऐसे में यह समिति नगर के विकास की दिशा और रफ्तार तय करती है।
वहीं आम जनता की भी इस बैठक पर नजर थी। नगरवासी चाहते हैं कि समिति में ऐसे पार्षद शामिल हों जो निष्पक्ष, दूरदर्शी और विकासोन्मुख सोच रखते हों, ताकि अटेली नगर की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
नगरपालिका की अगली बैठक की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। तब तक यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा गुट बाजी मारता है और विकास के निर्णायक मंच पर कौनसे चेहरे नजर आते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।