Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? यहां पर देखें पूरा प्रोसेस
वोटर आईडी कार्ड हर नागरिक के लिए ज़रूरी है जो पहचान और लोकतांत्रिक भागीदारी का अधिकार देता है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्म 6 भरकर या डाउनलोड करके और ज़रूरी जानकारी देकर रजिस्टर करें। सबमिट करने के बाद ईमेल पर आए लिंक से आवेदन की स्थिति जानें। लगभग एक महीने में वोटर आईडी मिल जाता है।

जागरण संवाददाता, नारनौल। वोटर आईडी कार्ड हर नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है, जो न केवल पहचान का प्रमाण है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी का अधिकार भी देता है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक आनलाइन माध्यम से भी अपना वोटर आईडी बनवा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां फार्म 6 भरने के विकल्प पर क्लिक करें या उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए फार्म 6ए चुनें और साइन-अप बटन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके स्वयं को रजिस्टर करें।
यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईपीआइसी नंबर और पासवर्ड डालकर ओटीपी के जरिए लाग इन करें। इसके बाद पात्रता विवरण भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। फार्म पूरा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
सबमिट करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। आमतौर पर एक महीने के भीतर वोटर आइडी प्राप्त हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।