मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति विषय पर जागरूकता प्रतियोगिता शुरू
प्रजातंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। नागरिकों को इस महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,नारनौल: प्रजातंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। नागरिकों को इस महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 'मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति विषय पर पांच तरह की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में तीन हजार से लेकर दो लाख तक का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुगल मीट के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। डीसी ने बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रतियोगिता में जिला से अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग लें। इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद प्रतिभागियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व पर प्रकाश डालना है। भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर 'मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रतिभागी प्रतिभागी 15 मार्च तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ ईमेल कर सकते हैं। इससे पहले प्रतिभागी को वेबसाइट पर अपने आप को पंजीकृत कराना होगा। प्रतिभागियों को ईमेल के सब्जेक्ट में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।
उन्होंने बताया कि इस तरह की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियां हैं, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो मेकिग प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन, संगीत प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियां संस्थागत, व्यावसायिक व एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 30 हजार रुपये है। स्पेशल मेंशन को 15000 रुपये, व्यावसायिक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपये है, स्पेशल मेंशन को 10000 रुपये मिलेंगे। हॉबी रखने वालों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय को 10 हजार रुपये तथा तृतीय को 7500 रुपये तथा स्पेशल मेंशन को तीन हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।