Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका ने रुके हुए कार्यों को किया प्रारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 07:20 PM (IST)

    नगर पालिका महेंद्रगढ़ द्वारा पिछले कुछ दिनों से लंबित सड़क निर्माण कार्यों को शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर पालिका ने रुके हुए कार्यों को किया प्रारंभ

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

    नगर पालिका महेंद्रगढ़ द्वारा पिछले कुछ दिनों से लंबित सड़क निर्माण कार्यों को शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है। एसडीएम दिनेश कुमार एवं नगरपालिका एमई, जेई व स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता के साथ विगत दो दिन पूर्व की बैठक के बाद उनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस संबंध में महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर-पांच के पार्षद व पूर्व प्रधान रमेश बोहरा ने बताया कि मोहल्ला करेलिया बाजार में पिछले दो माह पूर्व जो सड़क निर्माण कार्य पड़ाव मोहल्ला से टेलीफोन एक्सचेंज तक किया जाना था। उनका शुक्रवार से पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य दि कानोड़ विकास श्रम निर्माण समिति द्वारा पूर्ण किया जाएगा, वही वार्ड निवासी मुकेश मेहता ने बताया कि एसडीएम से बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इसमें शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसी संदर्भ में एसडीएम द्वारा आदेश जारी किए और उनके वार्ड नंबर-पांच की इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही शहर के अन्य मुख्य मार्ग जो कि लंबित पड़े थे वह भी जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। ठेकेदार राजेश लोहिया ने बताया कि उनके द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज से मौदा आश्रम का रोड भी उच्च क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया गया और सभी सड़कों को बेहतर क्वालिटी से साफ-सफाई एवं नालियों को बढि़या ढंग से पक्का करके बनाया जाएगा। वार्ड वासियों और शहरवासियों किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस संबंध में एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि अगले दो महीनों में शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग ठीक कर दिए जाएंगे, ताकि आम जनता को परेशानी ना हो

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें