नहरी पानी की समस्या को लेकर सांसद चौधरी धर्मवीर लेंगे आज बैठक
बीते रविवार को क्षेत्र के किसानों के द्वारा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को नहरी पानी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था।

संवाद सूत्र, निजामपुर: बीते रविवार को क्षेत्र के किसानों के द्वारा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को नहरी पानी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था। जहां बैठक के दौरान मामले को संज्ञान में लेते हुए रविवार को निजामपुर खंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों के लिए नहरी पानी समाधान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया था। इसी कड़ी में रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे चौधरी धर्मबीर सिंह के साथ नहरी विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित होंगे। इस दौरान क्षेत्र के हर खेत में किस तरह नहर का पानी पहुंचाया जाए, इसका शेड्यूल तैयार किया जाएगा। निजामपुर क्षेत्र के करीब 28 से 30 गांव आज भी नहरी पानी से वंचित हैं। निजामपुर कोआपरेटिव सोसायटी के प्रधान जोगेंद्र छिल्लर ने कहा कि क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व विभागीय अधिकारियों को सुझाव दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।