ग्रामीण रूट पर शुरू की मिनी बस सेवा
नारनौल डिपो ने एक मिनी बस सेवा महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से ग्रामीण रूट पर शुरू की है। मिनी बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचने पर चालक अभय सिंह व परिचालक रामबीर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : नारनौल डिपो ने एक मिनी बस सेवा महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से ग्रामीण रूट पर शुरू की है। मिनी बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचने पर चालक अभय सिंह व परिचालक रामबीर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद बस को महेंद्रगढ़ से रवाना किया। इस समस्या को लेकर महेंद्रगढ़ के सामाजिक संगठन के लोगों ने प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व पूर्व शिक्षा रामबिलास शर्मा को ज्ञापन सौंपा था। रोडवेज विभाग ने समस्या को देखते हुए सोमवार से महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से एक मिनी बस सेवा शुरू की है। समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने बताया कि बस महेंद्रगढ़ के मसानी चौक से दोपहर के एक बजे चलकर डुलाना, मेघनवास चौक, बवानियां, सुंद्रह, भोजावास, गोमला, ऊंचा, नीचा, भैरू का बांस और कुंड होकर सीधी नारनौल के लिए प्रस्थान करेंगी। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व ग्राम पंचायतों ने महाप्रबंधक नवीन शर्मा, डीआइ विक्रम सिंह व महेंद्रगढ़ बस स्टैंड इंचार्ज सुरेश कुमार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा से चार विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़, अटेली, कोसली और बावल के दर्जन भर गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर विजय, हवासिंह, बाबूलाल, देवेंद्र, अशोक, रामप्रताप, जितेंद्र, आशीष, अनूप, हरिकिशन, संदीप, राजबीर आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।