शहीद हुकूम चंद जैन का 19 को मनाया जाएगा शहीद दिवस
विनारनौल। हरियाणा के सपूत देश के लिए कुर्बानी देने में हमेशा आगे रहे हैं। प्रदेश के स्
वि,नारनौल। हरियाणा के सपूत देश के लिए कुर्बानी देने में हमेशा आगे रहे हैं। प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और शौर्य गाथाओं को अमर रखने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा वैश्य समाज के गौरव स्वतंत्रता सेनानी हुकूम चंद जैन का 164 वां शहीदी दिवस का आयोजन अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा जैन मांगलिक भवन ,तालाब बहादुर सिंह, नारनौल में आयोजित करेगा। यह बात विधानसभा अध्यक्ष संदीप नूनीवाला ने आज प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में कही है। संदीप नूनीवाला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में समस्त हरियाणा में शहीद हुकुम चंद जैन का शहीद दिवस मनाया जाएगा। 19 जनवरी 1858 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए हुकुम चंद जैन अग्रिम पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म वर्ष 1816 में हरियाणा के हांसी में हुआ था।
नूनीवाला ने शहीद हुकूम चंद जैन को स्मरण करते हुए कहा कि वे महान देश भगत व कुशल प्रशासक थे, उनकी काबलियत को देखते हुए बहादुरशाह जफर ने उन्हें हासी, हिसार और करनाल जिले के कुछ गावों का कानूनगो नियुक्त किया था। 29 मई, 1857 को लाला हुकुम चंद तथा मुनीर बेग के नेतृत्व में जनता ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। हांसी की लाल सड़क देश की आजादी के लिए यहां के वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों की साक्षी है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बहादुरशाह को सहायता करने का आश्वासन देने का पत्र लिखने के आरोप में अंग्रेजों ने हुकुम चंद, उनके भतीजे फकीर चंद तथा मिर्जा मुनीर बेग को फांसी पर लटका दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।