Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारों को किया सार्थक : राकेश शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 07:19 PM (IST)

    नगर के समीपवर्ती गांव ढाणी बाठोठा के बूथ नंबर 150 पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारों को किया सार्थक : राकेश शर्मा

    जागरण संवाददाता, नारनौल : नगर के समीपवर्ती गांव ढाणी बाठोठा के बूथ नंबर 150 पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने किया। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष, पालक और सभी कार्यकर्ताओं के साथ राकेश शर्मा एडवोकेट ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया। वे राजनेता के साथ-साथ एक कुशल कवि भी थे। उन्होंने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारों को सार्थक किया था। अटल बिहारी वाजपेयी को हम सिर्फ एक राजनेता के तौर पर ही नहीं बल्कि कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता के तौर पर भी याद करते है। उन्होंने अनेक समाचार पत्रों का संपादन भी किया। वह भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। राजनीति के मायने क्या होने चाहिए, उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन के माध्यम से इसे समझाया। उनका योगदान युगों-युगों तक भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अरुण मंढाना, युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र राजपूत, कप्तान रमेश, कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा आदि गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें