Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरल पोर्टल के संबंध में नगराधीश ने ली बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST)

    नगराधीश अमित कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय में सरल पोर्टल ई-आफिस सीएम विडो व सोशल मीडिया के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरल पोर्टल के संबंध में नगराधीश ने ली बैठक

    जागरण संवाददाता, नारनौल: नगराधीश अमित कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय में सरल पोर्टल, ई-आफिस, सीएम विडो व सोशल मीडिया के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार ने हर काम का समय निर्धारित किया हुआ है। अब जिला का स्कोर 9.6 है। अधिकारी इसी प्रकार समय पर काम करें जिससे जिला स्कोर और बेहतर हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगराधीश अमित कुमार ने कहा कि सभी यूजर फाईलें ई-आफिस के माध्यम से भेजे जो यूजर ई-आफिस के माध्यम से फाइलें नहीं भेजेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब हर सप्ताह यूजर आइडी के हिसाब से विभाग की प्रगति देखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कोई भी फाइल मैनुअल नहीं चलेगी। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के सभी कर्मचारियों का यूजर आइडी लगातार प्रयोग में रहे।

    इसके बाद नगराधीश ने मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया ग्रीवेंश ट्रेकर पर आने वाली शिकायतों तथा सीएम विडो पर आने वाली शिकायतों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी हर रोज एक बार अपना लाग इन खोलकर देखें तथा समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने एटीआर भेजते समय पुख्ता प्रमाण लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा काम जनता की सेवा करना है। हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि नागरिकों की शिकायतें जल्द से जल्द दूर हों। लंबित शिकायतों से न केवल नागरिकों का समय बर्बाद होता है, बल्कि कार्यालय पर भी भार रहता है।