Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय संस्कृति मूल्यों पर आधारित : नरपत चौहान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 08:27 PM (IST)

    श्रीराम सेवा ट्रस्ट गुजरवास के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मेरा गांव मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय संस्कृति मूल्यों पर आधारित : नरपत चौहान

    संवाद सहयोगी, अटेली मंडी: श्रीराम सेवा ट्रस्ट गुजरवास के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मेरा गांव मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बैडमिटन टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन पलक अग्रवाल एवं पायल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट निदेशक डा. सीएस वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति मूल्यों पर आधारित है, जो हमें शुभ कार्यों के लिए प्रेरित करती है। सचिव राजेंद्र वर्मा तथा सह निदेशक नरपत चौहान ने बच्चों को सादा जीवन जीने तथा उच्च विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बैडमिटन प्रतियोगिता में विजेता गोविद, संजय तथा कोमल, रोहित व सुमित सहित विभिन्न स्कूलों के 18 खिलाड़ियों को रैकेट, शटल व ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। गांव के सबसे बड़े बुजुर्ग ठाकुर सरदार सिंह को शाल ओढ़ाकर विशिष्ट रूप से सम्मानित किया, जबकि अन्य बुजुर्गों को उनके निवास पर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में कोमल, खुशी, नेहा, मीनाक्षी व मानवी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था निदेशक डा. छतरपाल वर्मा, हरिसिंह गोठवाल, मेजर भवानी सिंह, प्यारेलाल प्रजापति, धीरेंद्र चौहान, सुनील टेलर, सुरेश यादव, मुकेश चौहान व कर्ण सिंह सहित ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें