Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाजिस्टिक हब के पहले फेज में 400 एकड़ जमीन पर शुरू होगा काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:54 PM (IST)

    जिला में फ्रेट कारिडोर के साथ बनने वाला इंटीग्रेटेड मल्टी माडल लाजिस्टिक हब बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके बनने के बाद न केवल औद्योगिक विकास होगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाजिस्टिक हब के पहले फेज में 400 एकड़ जमीन पर शुरू होगा काम

    जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला में फ्रेट कारिडोर के साथ बनने वाला इंटीग्रेटेड मल्टी माडल लाजिस्टिक हब (आइएमएलएच) बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके बनने के बाद न केवल औद्योगिक विकास होगा बल्कि यहां हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। अधिकारी रबी फसल की कटाई के बाद यहां पर इस कार्य के पहले फेज का काम शुरू कराएं। यह निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बृहस्पतिवार को इस क्षेत्र का मौका मुआयना करने के दौरान अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1205 एकड़ में बनाया जाएगा। लगभग 400 एकड़ के पहले फेज के लिए अधिकारी तुरंत डिजाइन के अनुसार कार्य शुरू करवाएं। यह कार्य तीन फेज में होना है। बीच से गुजर रहे छह लेन का सड़क मार्ग लगभग पूरा हो चुका है। एक जगह पहाड़ी के बीच से रास्ता बनाया जाना बाकी है। डीसी ने बताया कि अब तक लगभग 1000 एकड़ जमीन हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम ने खरीद ली है। अधिकारी अब आगे की कार्रवाई में तेजी दिखाएं। बीच में पड़ने वाली कुछ जमीन कंसोलिडेशन एक्ट के तहत ली जाएगी। यह लगभग 200 एकड़ जमीन है, जिसमें प्रभावितों को आसपास ही इसके बदले जमीन दी जानी है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम व दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कारिडोर डेवलेपमेंट कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट से जिले में औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी। इसके पहले फेज का काम एसपीवी द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह हब यहां गांव तलोट, बसीरपुर, घाटाशेर, मुकंदपुरा, ताजपुर तथा शाहपुरा अव्वल आदि गांवों की जमीन में बनेगा। इसके बनने के बाद यहां पर कई तरह के रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी फायदा होने वाला है। इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने छह लेन सड़क पर रास्तों में अंडरपास बनवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर तहसीलदार विकास, एचएसआइडीसी के प्रबंधक ज्ञानवीर पूनिया व एसपीवी के सीनियर मैनेजर रवि सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    एसपीवी जारी कर चुका 125.996 करोड़ रुपए एसपीवी के सीनियर मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि जिला में फ्रेट कारिडोर के साथ बनने वाला आइएमएलएच का कार्य एसपीवी द्वारा शुरू किया गया है। इसमें बाहरी संपर्क मार्गों व अन्य काम के लिए कुल अनुमानित लागत 147.0915 करोड़ रुपए है। अभी तक सड़क, पानी और बिजली के लिए एसपीवी द्वारा 125.996 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। डाबला स्टेशन से लाजिस्टिक्स हब साइट तक बाहरी रेलवे साइडिग शुरू हो चुकी है। अप्रैल में एसपीवी द्वारा इंटर ट्रंक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए निविदा जारी की जाएगी।