Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंछियों को दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी लें तो पंछियों के जीवन को बचा सकते हैं : डीसी श्याम लाल पूनिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 05:49 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में पंछियों को आवश्यकता अनुसार दाना-पानी समय पर डालने की जिम्मेदारी यदि हम लें तो हम पंछियों के जीवन को बचाने के साथ-साथ मानव कल्याण की ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंछियों को दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी लें तो पंछियों के जीवन को बचा सकते हैं : डीसी श्याम लाल पूनिया

    जागरण संवाददाता, नारनौल: गर्मी के मौसम में पंछियों को आवश्यकता अनुसार दाना-पानी समय पर डालने की जिम्मेदारी यदि हम लें तो हम पंछियों के जीवन को बचाने के साथ-साथ मानव कल्याण की दिशा में कार्य करने के भागीदार भी बनते हैं। यह विचार उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने रेडक्रास सोसाइटी नारनौल की ओर से पंछियों के लिए तैयार करवाए गए विशेष दाना-पानी पात्र का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए। लोहे के इस पीपे को काटकर उसमें दाना और पानी रखा जा सके इसके लिए रूप दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से जिले में ये विशेष रूप से बनाए गए 100 से अधिक दाना-पानी पात्र भेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन्हें यह दाना पानी पात्र भेंट किया जाएगा, वह प्रतिदिन इस दाना पानी पात्र का रख-रखाव व दाना पानी की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने जन साधारण से अनुरोध किया कि जो भी सामाजिक संगठन, दानवीर, सामाजिक कार्यकर्ता दाना पानी के इस पात्र को बनवाकर रेडक्रास सोसायटी को डोनेट करना चाहता है तो वह रेडक्रास सचिव श्यामसुंदर के मोबाइल नंबर-8571856900 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने जन साधारण से अनुरोध किया कि वो शहर के साथ-साथ गांव में भी पंछियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें और नियमित रूप से उनका रख-रखाव व दाना पानी की व्यवस्था करें जिससे पंछियों के जीवन को बचाया जा सके। उपायुक्त पूनिया ने बताया कि जो सामाजिक संगठन, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता दाना पानी के इस पात्र को पंछियों के लिए लगाएंगे ऐसे कार्यकर्ताओं का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा और जिला रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने रेडक्रास सचिव को निर्देश दिया कि वे जिले के विभिन्न स्थानों पर दाना पानी के इन पात्रों को लगवाकर आमजन को जागरूक करें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार, जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर, एडीसी कार्यालय से गोविदराम, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कादियान व सामाजिक कार्यकर्ता बाछौद निवासी व रेडक्रास वालंटियर्स जोगेन्द्र मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें