Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 06:47 PM (IST)

    राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने की। इससे पहले उन्होंने नारनौल के लघु सचिवालय में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम वकील अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

    Hero Image
    देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने की। इससे पहले उन्होंने नारनौल के लघु सचिवालय में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम वकील अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वां वर्ष जोश और खुशी के साथ मना रहा है। इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली तथा घर-घर तक लेकर जाने में विद्यार्थियों का विशेष रोल है। राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिगली वेंकैया का जन्म दो अगस्त 1876 को हुआ था, उनके जन्मदिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही हैं, जो 13 अगस्त तक चलेगा। 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। राशन की दुकानों में तिरंगा झंडा 20 रुपए प्रति झंडा मिलेगा।

    उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के तहत सभी छात्र-छात्राओं को अपने घर में, आंगन में, तलैया बनाने के लिए कहा तथा जब वह गड्ढा बारिश के पानी से भर जाए तब उसके साथ सेल्फी विद माय तलैया लिखकर मेरे पास भेजें। उन्होंने बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए कहा। एसडीएम वकील अहमद ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, सेल्फी विद माय तलैया तथा पौधारोपण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

    इस कार्यक्रम में बीईओ अलका लांबा, माडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य पवन भारद्वाज, रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर शर्मा, प्रवक्ता गण नरेश कुमार अर्थ शास्त्र, सतबीर सिंह बायोलाजी, जयपाल सिंह हिदी, सुकर्म पाल गणित, स्वतंत्र कुमार अंग्रेजी, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, हरीश रोहिल्ला, मनोज कुमार गंगानिया, वीरेन्द्र कुमार भूगोल, मनोज जांगड़ा मनोविज्ञान, एलए होशियार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।