Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में खालड़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, भक्तों की आस्था का केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 04:18 PM (IST)

    जिला में हनुमान जयंती पर जगह जगह हवन व भंडारे को आयोजन शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए जा रहे।

    Hero Image
    क्षेत्र में खालड़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, भक्तों की आस्था का केंद्र

    संवाद सूत्र, डोहर: जिला में हनुमान जयंती पर जगह जगह हवन व भंडारे को आयोजन शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए जा रहे। क्षेत्र में वैसे तो नारनौल महेंद्रगढ़ में हनुमान जी के कई ऐतिहासिक और आध्यात्मिक केंद्र बिदु के रूप में मंदिर स्थित हैं। कितु खालड़ा का धाम अपने आप में भक्तो की श्रद्धा और भक्ति का अनोखा केंद्र है। नारनौल-सिघाना रोड पर रघुनाथपुरा की पहाड़ियों के बीच फायरिग रेंज में स्थित बाबा की विशालकाय मूर्ति और आसपास का सुंदर रमणीय प्राकृतिक वातावरण हर किसी का मन मोह लेता है। अर्चना मिश्रा पत्नी एसपी डा. आरसी मिश्रा महेंद्रगढ़ ने 29 मार्च 1998 को माता दुर्गा की मूर्ति के साथ इस मंदिर परिसर का उद्घाटन किया। मंदिर परिसर में ही प्रसाद की दुकान लगाने वाले राजेश पंडित ने बताया कि शंकर पांडे और एसपी आरसी मिश्रा दोनों ही हनुमान मंदिर के आधार है। डा. राज श्री सिंह ने शिव परिवार, आरआर जोवल आइएएस ने शनि मंदिर की स्थापना की। पुलिस फायरिग रेंज की देखरेख में होने के कारण पुलिस अधीक्षकों ने इसके सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी हामिद अख्तर ने बाबा के मंदिर परिसर को जगमगाहट के साथ साफ सुंदर और रमणीय बनाने में विशेष योगदान दिया। वर्तमान एसपी चंद्रमोहन ने 108 बड़ और 108 पीपल और इसके साथ अनेक पेड़ लगाकर यहां हरा भरा पार्क विकसित करने के साथ छह झील भी बनवा रहे हैं। बाबा के धाम पर अनेकों भक्तों ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे कर इस स्थान को एक बड़े आध्यात्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया है। हर मंगलवार और शनिवार को भक्तो का ताता लगा रहता है। गर्मियों में रात का ²श्य बड़ा मनोहर होता है। दिनभर धूप में भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सुबह-शाम के दर्शन अपने आप में एक अलग ही आनंद और रोमांच का अनुभव कराते है। हंस उद्यान में हंस भी बच्चों को बहुत आकर्षित करते है। हर मंगलवार को लगने वाले मेले में सैकड़ों दुकान लगती है। वहीं दूर दूर के गांवों से भक्त पैदल ध्वजा लेकर बाबा के धाम पहुंचते है। इसी परिसर में थाना यातायात नारनौल का भवन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें