श्री गौड़ ब्राह्मण सभा ने गुरुओं को किया सम्मानित
श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले गुरुओं को सम्मानित किया। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार कौशिक ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को सुबह आठ बजे हवन करके गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया।

जागरण संवाददाता, नारनौल: श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले गुरुओं को सम्मानित किया। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार कौशिक ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को सुबह आठ बजे हवन करके गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया।
उन्होंने बताया कि शिक्षा जगत से जुड़े सेवानिवृत्त प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले गुरुजनों में सभा द्वारा संचालित शारदा संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य देवदत्त शास्त्री, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा से सेवानिवृत्त प्राचार्य वेदप्रकाश शर्मा पटीकरा, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. सुरेंद्र दत्त शर्मा नारनौल, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. लक्ष्मीनारायण शर्मा रेवाड़ी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावणिया महेंद्रगढ़, अर्जुन दत्त शास्त्री मंडी अटेली, किशन लाल शर्मा व विनोदी लाल शास्त्री को सभा के प्रधान राकेश मेहता, सचिव कृष्ण लाल शर्मा, सह सचिव धीरज शर्मा, पूर्व प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्य देव दत्त शास्त्री तथा भाजपा के जिला प्रधान राकेश शर्मा द्वारा भगवान परशुराम का चित्र, प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
पूर्व तदर्थ कमेटी के सदस्य विजय कुमार गोस्वामी, कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील गौड़ तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को भी कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान राकेश महता द्वारा कार्यकारिणी गठन के बाद यह पहला आयोजन था। मेहता ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आज ही के दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था और उन्होंने आज ही के दिन वेदों का ज्ञान प्राप्त किया था। इस अवसर पर सभा के उपप्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अर्जुन लाल शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा कान्वी, अधिवक्ता केके शर्मा, कालेजियम सदस्य अधिवक्ता रामनिवास शर्मा, डा. लक्ष्मी नारायण शर्मा, उमाशंकर उर्फ डिपल शर्मा, खेम चंद शर्मा, रामानंद शर्मा मंडी अटेली, प्रवीण कुमार पटीकरा, मोहित भारद्वाज, अनिल शर्मा चांदुवाडा, धर्मपाल घाटाशेर, अधिवक्ता कुलदीप, महावीर, तरुण पांडेय उर्फ गोलू, पूर्व कालेजियम सदस्य गोपाल कौशिक, सभा के कार्यालय प्रभारी भागीरथ शर्मा आदि समेत विप्रजन मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।