गोठवाल बने अजा-जजा संघर्ष समिति सतनाली खंड के प्रधान
सर्व अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति जिला महेन्द्रगढ़ द्वारा भागीरथमल खनगवा, प्रधान की अध्यक्षता में सतनाली खंड की कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। इस संबंध में अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित की गई।
जागरण संवाददाता, नारनौल
सर्व अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति जिला महेन्द्रगढ़ द्वारा भागीरथमल खनगवा, प्रधान की अध्यक्षता में सतनाली खंड की कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। इस संबंध में अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित की गई।
समिति के महासचिव बिरदी चन्द गोठवाल ने बैठक में बताया कि समिति अब अपनी भविष्य की व्यापक रणनीति को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक का यह मजबूत संगठन खड़ा कर रही है। गोठवाल ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसका सभा द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में विचार विमर्श करने के बाद राजकुमार गोठवाल सतनाली को प्रधान, राजेंद्र धानक व उदयभान खटीक को उप प्रधान, कैलाश चन्द्र को सचिव, धर्मेंद्र बासड़ी को कोषाध्यक्ष, दिनेश पचेरवाल को सहायक कोषाध्यक्ष, अमर ¨सह एडवोकेट को विधि परामर्शदाता, दिलबाग को प्रचार सचिव, यशवीर को लेखा परीक्षक, ओमप्रकाश पथरवा को सहायक लेखा परीक्षक, रामजीलाल व कमल ¨सह को सलाहकार, राजेश तंवर व जयवीर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। जिला ईकाई के डॉ. राकेश नाहरवाडा द्वारा सभी पदाधिकारियों को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा अपनाने के लिए पुस्तकें भेंट की गई। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि खंड नांगल चौधरी के चुनाव एक जुलाई को प्रात: 11 बजे खण्ड कार्यालय प्रांगण में कराए जाएंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लाला राम नाहर पूर्व तहसीलदार, विधि परामर्शदाता भीम ¨सह दहिया एडवोकेट, सचिव अनिल फाण्डन, प्रचार सचिव सुनिता वर्मा, रामभरोस भीम, हजारी लाल खटावला हैडमास्टर, रमेश ¨खची चेयरमैन, बनवारी लाल बडकोदिया ब्लाक प्रधान, हरि ¨सह, राजरूप, जय लाल, जय ¨सह शास्त्री डिगरोता, शुभ राम, बहादुर जडवा, सोमवीर, मास्टर रामजी लाल कायत, धर्मपाल, फूल चन्द जडवा, बलबीर फौजी, गोवरधन गोठवाल, किशन डिगरोता, करण राणा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।