Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल में गैंगस्टर के साथी पर जानलेवा हमला, अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:32 PM (IST)

    नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के साथी विक्की दोहर पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नसीबपुर गांव मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के साथी विक्की दोहर पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। बुधवार शाम को शहर में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के एक साथी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना में गैंगस्टर का साथी विक्की दोहर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे शुरू में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हमलावरों ने हवा में गोलियां भी चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना नारनौल से सटे नसीबपुर गांव में शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुई। बताया जाता है कि कारों और मोटरसाइकिलों पर आए युवकों ने अचानक विक्की दोहर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने रॉड और लाठियों से उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

    सूत्रों के अनुसार, फायरिंग के दौरान एक गोली विक्की दोहर के पैर को छूकर निकल गई। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है कि उसे गोली लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की दोहर के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में लगभग 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर भरत भूषण, सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ मुकेश कुमार और महावीर चौक पुलिस चौकी और नारनौल सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने क्राइम सीन का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की।

    पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शहर में दिनदहाड़े हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।