गुरु नानक पुरा में निश्शुल्क सुंदरपाठ का हुआ आयोजन
श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल द्वारा साप्ताहिक निश्शुल्क सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार रात गुरु नानक पुरा में किया गया।

जागरण संवाददाता, नारनौल: श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल द्वारा साप्ताहिक निश्शुल्क सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार रात गुरु नानक पुरा में किया गया। आचार्य अश्वनी शर्मा द्वारा यजमान से पूजा अर्चना करवा कर हनुमान चालीसा रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल के प्रधान महावीर प्रसाद अग्रवाल ने की। महावीर प्रसाद अग्रवाल, मनीष शर्मा, विजय हल्दिया, गौरी शंकर शर्मा, राजेश सोनी, चंचल संघी, राकेश गुप्ता, नवीन बंसल, संजय शर्मा, चेतन जिदल ने सुंदरकांड पाठ के दोहे व चौपाइयों का गायन किया। इसके बाद मंडल के प्रमुख सदस्य नवीन जैन ने मुख्य यजमान को बालाजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। महावीर प्रसाद अग्रवाल ने राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना, मास्टर गौतम ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, परमानंद ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, महावीर प्रसाद अग्रवाल ने जय जय पितर जी महाराज हम शरण पड़े हैं थारी भजनों से लोगों झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नवीन जैन, अंतू राम, सौरभ गोयल, लोकेश गर्ग, प्रशांत सैनी, राजकुमार सैनी, नवीन भालोठिया, जगमोहन गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, सोनू प्रजापत, रामकुमार सैनी, बजरंग लाल गर्ग, हेमराज, परमानंद, रमेश पिपलानी नरेश हैप्पी सतीश सीमा दुआ सुनीता सुरेश रजनी खुराना सुदेश कमलेश वे काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।