Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतनाली में युवक व उसके घर पर ताबड़तोड़ फायरिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 06:48 PM (IST)

    पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार देर रात्रि गाड़ी सवार युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी।

    Hero Image
    सतनाली में युवक व उसके घर पर ताबड़तोड़ फायरिग

    संवाद सूत्र, सतनाली मंडी: पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार देर रात्रि गाड़ी सवार युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। युवक के ऊपर से गोली निकल गई और किसी तरह उसने अपना बचाव किया। युवकों ने एक के बाद एक छह गोलियां युवक के घर पर दागी और घर से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सतनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतनाली के जवाहर नगर निवासी गौरव ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे कुछ युवक एक गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने आते ही ऊंची आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया। जैसे ही वह बाहर आया तो उन्होंने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके ऊपर से गुजर गई। इस पर गौरव अपने घर में घुस गया। युवकों ने दो गोलियां मकान पर लगे शीशों पर मारी और एक गोली दीवार पर। इसके बाद दो हवाई फायर कर धमकी दी कि वह घर से निकलेगा तो जान से मार दिया जाएगा। यह कहते हुए वे गाड़ी लेकर फरार हो गए। गौरव का कहना है कि उसने सतीश नामक युवक को कुछ समय पूर्व कुश्ती में हरा दिया था। इस बात को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि यह विवाद बीच में थम गया था। उसका आरोप है कि सतीश के भाई प्रवीण के इशारे पर उक्त युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सतनाली थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।