ईसीएचएस क्लिनिक नीरपुर शिफ्ट करने पर भूतपूर्व सैनिकों ने जताई खुशी
संवाद सूत्र कनीना भूतपूर्व सैनिकों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय नारनौल से ईसीएचएस पॉली क्लिनिक

संवाद सूत्र, कनीना: भूतपूर्व सैनिकों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय नारनौल से ईसीएचएस पॉली क्लिनिक को नीरपुर में शिफ्ट किए जाने के बाद पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई है। कनीना, अटेली, नारनौल सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भीड़ से दूर आने पर राहत की सांस ली है। कर्नल आरके यादव, कर्नल अमीलाल, कैप्टन सज्जन सिंह, कैप्टन बलवान सिंह, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, कैप्टन वीरेंद्र यादव, सूबेदार हवा सिंह, हवलदार लक्ष्मी नारायण प्रधान हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग जिला महेंद्रगढ़, हवलदार राय सिंह, हवलदार गजे सिंह, हवलदार जसवंत सिंह, हवलदार कृष्ण कुमार, हवलदार हरि सिंह, हवलदार विनय यादव, ओमप्रकाश हवलदार, हवलदार विनय यादव, हवलदार मुकेश कुमार, सिपाही रामनिवास आदि सहित नारनौल अटेली क्षेत्र के अनेकों सेवानिवृत्त सैनिकों ने खुशी जाहिर की है। भूतपूर्व सैनिक सूबेदार राम अवतार, सूबेदार मेजर सुमेर सिंह, कप्तान ओम प्रकाश, सूबेदार अभय सिंह, हवलदार राम सिंह, नायक जय नारायण, नायक मोहर सिंह, सिपाही अमर सिंह, लांस नायक बीर सिंह ने बताया कि नीरपुर में बीती एक मई से नए भवन में शुरू हुए पॉली क्लिनिक में आने वाले मरीजों के लिए अल्प विश्राम उचित व्यवस्था होने से उन्हें अब सड़क पर नहीं बैठना पड़ेगा। वहीं अपने वाहन से आने वाले लोगों के लिए भी बेहतर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस संबंध में जब पॉली क्लिनिक प्रभारी अधिकारी कर्नल सुरेश सिंह कलालिया से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की पॉली क्लिनिक को नीरपुर में शिफ्ट किए जाने के बाद यह आने वाले पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं पूर्व सैनिकों के आश्रित परिवारों के सदस्य काफी खुश है। नीरपुर पॉली क्लिनिक में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।