पर्यावरण दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
भारत विकास परिषद शाखा नारनौल के तत्वावधान में स्थानीय आदर्श हाई स्कूल मोहल्ला चौधरियान में चल रहे संस्कार शिविर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बचों की पर्यावरण बचाओ विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जागरण संवाददाता, नारनौल: भारत विकास परिषद शाखा नारनौल के तत्वावधान में स्थानीय आदर्श हाई स्कूल मोहल्ला चौधरियान में चल रहे संस्कार शिविर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों की पर्यावरण बचाओ विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। सचिव नरोत्तम सोनी ने बताया कि बच्चों की कलाकृतियों का मंच पर प्रदर्शन किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संस्कार शिविर के प्रारंभिक सत्र में शाखा अध्यक्ष डा. जितेंद्र भारद्वाज ने बच्चों को शिष्टाचार एवं बड़ों का आदर करने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि बड़ों को अभिवादन कर आशीर्वाद लेने से आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है। उन्होंने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इससे पूर्व महिला शाखा संयोजिका रवीना सोनी एवं कला प्रशिक्षिका कुमारी रेनू ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के चौथे दिन बच्चों ने सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा बच्चों में उत्साह देखने को मिला। शिविर में कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव नरेश गोगिया, कविद्र सचदेवा लक्ष्मी सचदेवा, प्रशिक्षक राजकुमार, ललिता शर्मा, प्रीति गोगिया, ताराचंद आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।