Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनीना को मिलेगा नया लुक, होंगे दर्जनों विकास कार्य: सीताराम यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 06:13 PM (IST)

    संवाद सूत्र कनीना कनीना में रेवाड़ी-बिकानेर रेल लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण करवाया

    Hero Image
    कनीना को मिलेगा नया लुक, होंगे दर्जनों विकास कार्य: सीताराम यादव

    संवाद सूत्र, कनीना: कनीना में रेवाड़ी-बिकानेर रेल लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाले जाएंगे। इसके अलावा दर्जनों विकास कार्य कराए जाएंगे। इससे कनीना कस्बे को नया लुक मिलेगा। ये बातें विधायक सीताराम यादव ने नगर पालिका चेयरमैन सतीश जेलदार के आवास पर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेली के विधायक ने बताया कि कनीना में लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा बस स्टैंड के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। कनीना को बसाने वाले कान्ह सिंह द्वार का निर्माण करवाया जाएगा, जो लोगों की पुरानी मांग भी है। नई अनाज मंडी, फायर स्टेशन, खेल स्टेडियम, कनीना शहर में दस करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य किये जाएंगे। जिसका बजट पास हो चुका है और यह नगर पालिका के खाते में आएगा। कनीना से उन्हाणी, कनीना रेलवे स्टेशन के सामने से चेलावास तक सड़क, कनीना से कोटिया टाइलों की सड़क का कार्य होगा। इसके अलावा शहर के मध्य ये गुजरने वाली नहर को पाइपलाइन से अंडर ग्राउंड किया जा रहा है। इसके दोनों और 20-20 फीट चौड़ी टाइलों की सड़क बनाए जाएगी, जो शहर के विकास में सहायक होगी।

    इस दिशा में अटेली मोड़ से लेकर रेवाड़ी रोड टी प्वाइंट तक सड़क को चौड़ा कर इस पर फ्लाईओवर बनाने के बारे में विचार कर लोगों की राय ली जा रही है। उन्होंने कनीना वासियों की मांग पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक बढ़ाने व आधुनिक मशीनें लगवाने का आश्वासन दिया। वहीं कालेज का नामकरण कान्ह सिंह कालेज करने व स्नातकोत्तर की कक्षाएं लगाने के बारे में शिक्षा मंत्री से बात कर उचित दिशा में आगे बढ़ने का भरोसा दिया गया। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन सतीश जेलदार, नगर पार्षद मा. दलीप सिंह, कमल सिंह, सतपाल सिंह, सतेंद्र कुमार, होशियार सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।