Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बिना भेदभाव कर रही विकास कार्य: सीताराम यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 07:12 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मंडी अटेली अटेली विधायक सीताराम यादव ने गांव नावदी के जोहड़ का शिलान्यास

    Hero Image
    सरकार बिना भेदभाव कर रही विकास कार्य: सीताराम यादव

    संवाद सहयोगी, मंडी अटेली:

    अटेली विधायक सीताराम यादव ने गांव नावदी के जोहड़ का शिलान्यास किया, जबकि पत्थर पर उद्घाटन लिखा होने की चर्चा कार्यक्रम के दौरान रही। विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस गलती को स्वीकार किया। चार एकड़ में खोदे जा रहा जोहड़ 15 फुट गहरा होगा। इसका टेंडर 16 लाख रुपये में छोड़ा गया है। इसके साथ ही ढेड एकड़ के करीब पहले से जोहड़ है। साढ़े पांच एकड़ जोहड़ होने के बाद यहां का जल स्तर में सुधार होने की उम्मीद जगेगी। चार एकड़ में खोदा जा रहा जोहड़ 450 फुट लंबा व 350 फुट चौड़ा होगा। नया जोहड़ का शुभारंभ विधायक सीताराम यादव ने किया। सिचाई विभाग के एसडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महंत बालकनाथ, कृष्ण नावदी, शेरसिंह, सुंडाराम, राजपाल रामपुरा, अशोक नावदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। विधायक सीताराम यादव ने कहा भाजपा सरकार में बिना भेदभाव से विकास के काम प्रदेश में करवाये जा रहे है। अपने क्षेत्र के विकास को लेकर वे दिन रात लगे हुए है। क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास के काम करवाये जा चुके है और जारी है। जोहड़ में पानी भरने के बाद यहां का जल स्तर में सुधार होने लगेगा तथा यहां पानी के अभाव में किसान परेशान हो रहे थे। उनको पानी को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गांव नावदी में तीन जोहड़ों को नहरी पाइप लाइन से जोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नावदी से बिरनवास तक राजस्थान बोर्डर तक सड़क निर्माण का काम जारी है। नावदी से कांटी का रोड, जो कि डामर से बनना है। यह काम भी जल्द शुरू होने वाला है। गांव के स्कूल की चार दिवार करवाने के नौ लाख रुपये की स्वीकृति दिलवाने का काम किया है। गांव के जोहड़ के रास्ते व शमशानघाट की चार दिवार के रुपये पास हो चुके है। ग्रामीणों ने विधायक के समाने मंदिर परिसर में पार्क बनाने, खेल मैदान में मिट्टी भरत, स्कूल से मांढन वाला रास्ता पक्का बबवाने आदि अनेक समस्या रखी गई। विधायक ने अधिकतर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिचाई विभाग से अशोक यादव, महंत बालकनाथ, कृष्ण नावदी, शेरसिंह, सुंडाराम, राजपाल रामपुरा, अशोक नावदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।