Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालडोरा मुक्त कार्य का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 06:37 PM (IST)

    स्वामित्व स्कीम (लालडोरा मुक्त गांव) के तहत गांवों को लालडोरा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालडोरा मुक्त कार्य का किया निरीक्षण

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : स्वामित्व स्कीम (लालडोरा मुक्त गांव) के तहत गांवों को लालडोरा मुक्त करने के लिए जिला में चल रहे कार्य का उपायुक्त आरके सिंह ने बुधवार को गांव माजरा खुर्द में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लाल डोरा मुक्त करने के इस अभियान के बारे में हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी हो। बुधवार को इससे जुड़े अधिकारियों को मौके पर प्रयोग करके दिखाया गया। उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। मार्किंग कार्य पूरा होने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन से मैप तैयार करेगी। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद ग्राम स्तरीय कमेटी को मैप और आईडी सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल क्या स्थिति है उसके अनुसार कमेटी उन्हें जांच करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर एतराज है तो वह 30 दिन के अंदर-अंदर संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला के 226 गांवों की पैमाइश हो चुकी है। जबकि ड्रोन के माध्यम से 159 गांव की मैपिग की जा चुकी है। ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम विश्राम कुमार मीणा, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार प्रकाशवीर, बीडीपीओ युद्धबीर, सदर कानूनगो नारनौल राजपाल, महेंद्रगढ़ कानूनगो नरेश कुमार, ऋषि कुमार पटवारी, भीम सिंह सरपंच माजरा खुर्द आदि मौजूद थे।