सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर का रेवाड़ी तक संचालन करने की मांग
सतनाली रेल संघर्ष समिति ने बुधवार को गाड़ी संख्या 59727/30 सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर का रेवाड़ी तक संचालन शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सतनाली मंडी :
सतनाली रेल संघर्ष समिति ने बुधवार को गाड़ी संख्या 59727/30 सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर का रेवाड़ी तक संचालन शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रधान दीवान सिंह शेखावत एवं गौड़ ब्राह्मण सभा सतनाली संस्थापक कृष्ण भारद्वाज ने सतनाली स्टेशन मास्टर शशि कुमार लांबा को जीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि रेलवे द्वारा 59727/30 सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर को लोहारू से रेवाड़ी के बीच निरस्त कर सीकर से लोहारू तक संचालित करने की चर्चा है, अगर ऐसा होता है तो क्षेत्र लोगों के साथ भारी अन्याय होगा। प्रधान दीवान सिंह ने बताया कि एनसीआर में शामिल करीब 20 हजार की आबादी वाला कस्बा सतनाली सीमावर्ती राजस्थान के झुंझुनू जिले सहित हरियाणा के महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी आदि सैनिक बाहुल्य 80 गावों का मुख्य रेलवे स्टेशन है। उन्होंने बताया कि सतनाली क्षेत्र से सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर में भारी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। अगर इस गाड़ी को सीकर-लोहारू तक ही संचालित किया जाएगा तो राजस्थान सहित लोहारू, सतनाली व रेलमार्ग के रेवाड़ी तक के स्टेशनों यात्रियों को भारी परेशानी होगी अत: 59727/30 सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर का अतिशीघ्र रेवाड़ी तक संचालन शुरू किया जाए। ताकि यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। इसके अलावा ज्ञापन में रेवाड़ी से सुबह सात बजे सीकर जाने तथा शाम करीब सात बजे सीकर से रेवाड़ी के लिए सवारी गाड़ी के संचालन की मांग की। ताकि यात्रियों विशेषकर दैनिक यात्रियों को बेहतर रेल सेवा का लाभ मिल सके। वहीं 22471/72 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला का सतनाली स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग करते हुए बताया कि इस गाड़ी के ठहराव के लिए सांसद धर्मबीर सिंह अनेक पत्र लिख चुके हैं साथ ही बीकानेर मंडल द्वारा भी वाणिज्यिक ²ष्टि से औचित्यपूर्ण ठहराया जा चुका है। ज्ञापन में समिति ने 59727/30 सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर का रेवाड़ी को शीघ्र शुरू करने, सीकर-रेवाड़ी के बीच नई गाड़ी संचालित करने एवं बीकानेर इंटरसिटी के शीघ्र ठहराव की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।