यदुवंशी स्कूल में हुई विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता
यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :
यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें गणित प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी सुलेख व संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं मुख्यरूप से शामिल रहीं। प्रतियोगिता में यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव मुख्यातिथि, चेयरपर्सन संगीता यादव विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक विजय सिंह यादव ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। सीनियर सैकेण्डरी हैड अरविन्द्र यादव ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग कक्षा नौंवी एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें व्यावहारिक गणित एवं जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण फार्मूलों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में मधु, स्वाति, मोक्ष एवं अंकित के सदन अभिमन्यु ने 60 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं तन्वी, साक्षी, धीरज के सदन लव-कुश ने 50 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। पीयूष, रीया, मानसी एवं अभिज्ञा का सदन राधाकृष्णन 45 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। मिडल हैड नवीन स्वामी ने बताया कि कक्षा छठी से निखिल, तेजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा सप्तम से आराध्या, रक्षित व कक्षा अष्टम से मंजरी, मोहित व पलक ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्राथमिक हैड मंजू यादव ने बताया कि कक्षा दूसरी से सानवी, प्रिस एवं रीवा ने प्रथम, कक्षा तीसरी से चिराग ने प्रथम, कक्षा चौथी से निधि एवं कक्षा पांचवी से योगिता एवं विजेता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के उप-प्राचार्य जितेन्द्र यादव ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा मानव जीवन में व्यावहारिक गणित का महत्व समझाया। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।