Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ भारत प्रोग्राम के तहत शोभा सागर पार्क में की साफ सफाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Oct 2021 05:56 PM (IST)

    आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वछ भारत अभियान के तहत प्लागर्स क्लब व नेहरू युवा केंद्र नारनौल के नेतृत्व में रविवार को शोभा सागर पार्क में सफाई अभियान चला ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वच्छ भारत प्रोग्राम के तहत शोभा सागर पार्क में की साफ सफाई

    जागरण संवाददाता, नारनौल: आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लागर्स क्लब व नेहरू युवा केंद्र नारनौल के नेतृत्व में रविवार को शोभा सागर पार्क में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व अविनाश जांगिड़ व रोहित राघव ने किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा पार्क व तालाब की सफाई की गई और काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट व कूड़ा कचरा एकत्रित किया। इसके साथ ही पार्क में मौजूद लोगों से सिगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने और पर्यावरण को साफ रखने के लिए अपील की। क्लब के सह संस्थापक अविनाश जांगिड़ ने बताया कि यह हमारा 17 वां सफाई अभियान था। इसमें 30 किलो प्लास्टिक वेस्ट व 20 किलो से अधिक अन्य कचरे का निस्तारण किया गया। क्लब के सदस्य रोहित राघव ने बताया कि हमने पार्क के मध्य स्थित तालाब की भी सफाई की है और इसमें से काफी मात्रा में प्लास्टिक व कांच की बोतलें निकाली गई। तालाब और पार्क में काफी मात्रा में पानी की बोतल, पान मसाला के पाउच, चिप्स बिस्किट के रैपर बिखरे हुए थे। क्लब ने 31 अक्टूबर तक 100 किलो प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने का लक्ष्य लिया था जो समय से पहले पूरा कर लिया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्य प्रशांत गोयल, निष्कर्ष मानव, लोकांश भारद्वाज, अमित जांगिड़, रोहित राघव, अविनाश जांगिड़, युवराज जांगिड़, निखिल गोयल, दीपेश शर्मा, अनुज यादव ने भी श्रमदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें